सड़क किनारे बंधे मवेशी से वाहन चालक परेशान
मयूरहंड में सड़क किनारे मवेशियों को बांधने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कई पशुपालक जैसे संदीप यादव, बसंत यादव और किशुन यादव अपने मवेशियों को सड़क पर बांध देते हैं, जिससे दुर्घटनाएँ होती...

मयूरहंड, प्रतिनिधि। सड़क किनारे बंधे मवेशियों से वाहन चालक इन दिनों बहुत परेशान है। पशु पालक द्वारा सड़क किनारे मवेशियों को बांध देते है। जिसके कारण कई बार दुर्घटना भी होती है। मयूरहंड के धनगांवा में संदीप यादव, बसंत यादव, किशुन यादव समेत कई पशुपालक अपने अपने पशुओं को सड़क किनारे बांध देते है। वाहन चालक अपने गाड़ी में गैलन में पानी रखते है। सड़क पर बैठे पशु पर पानी डालते है। पशु सड़क पर से हटते हैं तब जाकर गाड़ी को चालक आगे ले जाते है। बता दें कि पचमो-चौपारण सड़क मयूरहंड प्रखंड को एनएच से जोड़ती है। इस सड़क से प्रखंड के लोगों का आना जाना लगा रहता है।
लेकिन पशुपालकों पर प्रशासन का कोई भय नहीं दिखाता।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




