जिला में आज से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान
जिला में आज से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियानजिला में आज से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियानजिला में आज से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स प
चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला में 25 अगस्त से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इस आशय की जानकराी डीपीएम अनिल बारला ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में जीरो से पांच वर्ष आयु के 2,20,844 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो अभियान को लेकर लगभग सारी तैयारियां कर ली गयी है। इस अभियान का उदघाटन सदर अस्पताल में 25 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे डीडीसी पवन कुमार मंडल करेंगे। पोलियो अभियान को लेकर जिला में 866 पोलियो बुथ, पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1700 टीम एवं पोलिया के दवा पिलाने वाले कर्मियों पर नजर रखने के लिए 177 सुपरवाईजर का गठन किया गया। पोलिया अभियान के प्रथम दिन जीरो से पांच वर्ष आयु के बच्चो को पोलियो बुथ पर पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। अभियान के दूसरे व तीसरे दिन पोलियो बुथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चो को डोर टू डोर जाकर पोलियां कर्मी दवा पिलायेंगे। पोलियो की दवा पिलाने के लिए एनएम, सहिया, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका और पोलियो कर्मियों को लगाया गया है। यह अभियान 25 से 27 अगस्त तक चलेगा। पल्स पोलिया अभियान को लेकर पोलियो की दवा पिलाने और दवा खराब होने, दवा का रख रखाव आदि के बारे में पोलियो कर्मियों को पोलियो अभियान शुरू होने के पूर्व ही प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।