Theft of Seven Wheels from Two Pickup Vehicles in Simaria and Pathalgada Villages दो वाहन से सात चक्के की चोरी, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTheft of Seven Wheels from Two Pickup Vehicles in Simaria and Pathalgada Villages

दो वाहन से सात चक्के की चोरी

बुधवार की रात सिमरिया और पत्थलगडा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो पिकअप वाहनों के सात चक्के चुरा लिए। पीड़ित वाहन मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक वाहन मालिक ने बताया कि चोरों ने उसके नए टायर चुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on
दो वाहन से सात चक्के की चोरी

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। बुधवार की रात सिमरिया और पत्थलगडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में दो पिकअप वाहन के सात चक्के की चोरी चोरों ने कर ली। इस बाबत पीड़ित वाहन मालिक द्वारा संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है । मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना के इचाक खुर्द निवासी उमेश कुमार सिंह का पिकअप वाहन घर के पास खड़ी थी। इस दौरान चोरों ने सीसी कैमरे से बचकर पिकअप वाहन के चारों चक्का खोल लिया। पीड़ित वाहन मालिक ने बताया की 2 दिन पूर्व सब्जी ढ़ोने के लिए वाहन में नए टायर लगाए थे। चोरों ने वही पत्थलगडा थाना के नावाडीह में धरम साउण्ड के पिकअप वाहन से तीन चक्के खोल लिए। इस घटना से वाहन मालिक को लाखो रुपए का नुक़सान हुआ है। चोरों के आतंक से वाहन मालिक काफी परेशान है । एक सप्ताह पूर्व चोरों ने दोनों गांव के एक दर्जन वाहन से बैटरी की भी चोरी कर ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।