दो वाहन से सात चक्के की चोरी
बुधवार की रात सिमरिया और पत्थलगडा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो पिकअप वाहनों के सात चक्के चुरा लिए। पीड़ित वाहन मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक वाहन मालिक ने बताया कि चोरों ने उसके नए टायर चुरा...

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। बुधवार की रात सिमरिया और पत्थलगडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में दो पिकअप वाहन के सात चक्के की चोरी चोरों ने कर ली। इस बाबत पीड़ित वाहन मालिक द्वारा संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है । मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना के इचाक खुर्द निवासी उमेश कुमार सिंह का पिकअप वाहन घर के पास खड़ी थी। इस दौरान चोरों ने सीसी कैमरे से बचकर पिकअप वाहन के चारों चक्का खोल लिया। पीड़ित वाहन मालिक ने बताया की 2 दिन पूर्व सब्जी ढ़ोने के लिए वाहन में नए टायर लगाए थे। चोरों ने वही पत्थलगडा थाना के नावाडीह में धरम साउण्ड के पिकअप वाहन से तीन चक्के खोल लिए। इस घटना से वाहन मालिक को लाखो रुपए का नुक़सान हुआ है। चोरों के आतंक से वाहन मालिक काफी परेशान है । एक सप्ताह पूर्व चोरों ने दोनों गांव के एक दर्जन वाहन से बैटरी की भी चोरी कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।