ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरापुलिस प्रशासन की तत्परता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा

पुलिस प्रशासन की तत्परता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा

पुलिस प्रशासन की तत्परता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा एसपी घटनास्थल पर दल बल के साथ किया कैंप कान्हाचट्टी/चतरा प्रतिनिधि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी बकसपुरा...

पुलिस प्रशासन की तत्परता से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचा
हिन्दुस्तान टीम,चतराWed, 27 May 2020 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी बकसपुरा गांव में बुधवार को असमाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास किया। लेकिन पुलिस प्रशासन की सुझ बुझ से असामाजिक तत्वों की योजना पर पानी फिर गया। उक्त गांव में गौहत्या के बाद एक दूसरे समुदाय के एक युवक ने कुएं में गौ मांस डालने की अफवाह फैला दी। जिस कारण दोनों समुदाय आमने सामने आ गए और हल्की झड़प भी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी ऋषभ झा, एसडीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी दल बदल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामला को शांत कराया। एसडीएम राजीव कुमार ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। लौकडाउन के कारण पूर्व से ही पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है। पुलिस गांव में गश्त कर रही है। राजपुर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की जमरी बख्शपुरा गांव में गौहत्या हुई है। सूचना के आधार पर पूरे गांव में सर्च किया गया। लेकिन यह सूचना निराधार और अफवाह निकला। पुलिस जांचोपरांत लौट गई थी। पुलिस के लौटते ही अचानक दोनों समुदाय के कुछ युवक आपस में भिड़ गये। और पूरे गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। सूचना मिलते ही दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए कानूनी पहल की गई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। इसे लेकर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी।एसपी ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें।इस मामले में एसपी ऋषभ झा ने आम लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रति पुलिस महकमा पूरी तरह सजग है। लोगों की सुरक्षा में हमारे जवान पूरी तरह से मुस्तैद हंै। किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। एसपी ने आम लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान देने के बजाय उसकी त्वरित सूचना संबंधित थाना या डीएसपी के अलावा एसपी के सरकारी नंबर पर देने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें