ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरामंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में दो...

मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 16 Jul 2023 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में दो विचाराधीन बंदियों को कारा मुक्त किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने बंदी यहां से निकलकर समाज के मुख्य धारा में शामिल हों और अपराध की दुनिया को छोड़कर समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंदियों को हरसंभव सहायता करने के प्रति कृत संकल्पित हैं। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रशांत कुमार वर्मा ने बंदियों को प्ली बारगेनिंग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर को लीगल एड डिफेंस काउसिंल राजेन्द्र मंडल, आश्विनी शरण, ललन कुमार चैधरी ने भी संबोधित किया। इस दौरान आयोजित जेल अदालत में दो विचाराधीन बंदियों को कारा मुक्त किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के प्रशांत कुमार वर्मा के न्यायालय में लंबित वाद के बंदी क्रमश: सुगंबर कुमार और सुधीर कुमार को दोष स्वीकारोक्ति के आधार कर जेल अदालत में कारा मुक्त किया गया। मौके पर प्रभारी कारापाल अभिषेक कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव रंजन, मैमुदीन अंसारी, न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें