Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराKanhachatti ST SC Federation Protests Against Reservation Classification and Creamy Layer Implementation

एससी, एसटी महासंघ कान्हाचट्टी ने भारत बंद को दिया समर्थन

एससी, एसटी महासंघ कान्हाचट्टी ने भारत बंद को दिया समर्थन एससी, एसटी महासंघ कान्हाचट्टी ने भारत बंद को दिया समर्थन एससी, एसटी महासंघ कान्हाचट्टी ने भ

एससी, एसटी महासंघ कान्हाचट्टी ने भारत  बंद को दिया समर्थन
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 21 Aug 2024 06:36 PM
हमें फॉलो करें

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड के शायल बगीचा मैदान में विवेक कुमार रजक की अध्यक्षता में एसटी, एससी महासंघ कान्हाचट्टी में बैठक हुई। बैठक में संचालन राजेश कुमार दास के द्वारा किया गया। सर्वोच्च न्यायलय द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर लागू करने के प्रस्ताव के विरोध में एसटी, एससी महासंघ प्रखण्ड कान्हाचट्टी ने 21 अगस्त को राजपुर बाजार व कान्हाचट्टी बाजार, में चार पहिया वाहन बस सेवा बन्द करवाया है। एवं विरोध मार्च के लिए लगभग 500 / मोटर साइकिल कान्हाचट्टी से राजपुर बाजार होते हुए चतरा मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया। इस बैठक में सिकेंद्र खरवार रंजीत दास , पूर्व मुखिया बैजनाथ सिंह, सहादेव रविदास, पिंटू रविदास, सनी दास, महादेव दास, महेश रविदास, दामोदर भोक्ता, किशोर सिंह, बैजनाथ रविदास, भरण रविदास, सनोज रविदास, दिलीप रविदास, दीपक दास, सोहर सिंह, चंद्रदेव सिंह , बीरेंद्र दास साथ कई एससी एसटी समर्थक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें