Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSimeria Chowk Transformation New Stalls Beautification and Attractions
प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से सिमरिया चौक की बदली खुबसूरती

प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से सिमरिया चौक की बदली खुबसूरती

संक्षेप: प्रशासनिक अधिकारियो की पहल से सिमरिया चौक की बदली खुबसूरतीप्रशासनिक अधिकारियो की पहल से सिमरिया चौक की बदली खुबसूरतीप्रशासनिक अधिकारियो की पहल से सिमर

Fri, 25 July 2025 03:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चतरा
share Share
Follow Us on

सिमरिया निज प्रतिनिधि झारखंड निर्माण के पूर्व सिमरिया गुमटियो का चौक हुआ करता था। यहां सभी समान गुमटी मे ही मिलते थे। सबसे पहले जिला परिषद द्वारा टंडवा रोड में पांच स्टॉल बनाये गये। जिला बनने के बाद मे तत्कालीन अभियंता ललन चौधरी के पहल से बडे पैमाने पर अस्पताल मैदान, डाक बंग्ला परिसर, वेसिक स्कूल परिसर में स्टॉल बनाये गये। स्थानीय दुकानदारो के अलावे आस पास गांव के कई लोगो ने स्टॉल लेकर अपनी अपनी दुकाने शुरु की। झारखंड गठन के बाद डाक बंगला परिसर में बडे पैमाने पर स्टॉल का निर्माण किया गया। इस बार तो डाक बंगला के अलावे मत्स्य विभाग के जमीन पर भी स्टॉल निर्माण किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अलावे एसडीओ सन्नी राज बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद सीओ कुमार राय के पहल पर सिमरिया चौक की खूबसूरती में चार चांद लग गई है । सड़क के किनारे लगे अतिक्रमण को हटाकर साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए एक कमिटी का भी गठन किया गया है।आए दिन सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो जा रही थी। इसे देखते हुए सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा चौक स्थित केसर हिंद जमीन पर स्थापित कर दी गई। प्रतिमा के साथ बच्चों के लिए कई आकर्षक झूले आदि भी लगाए गए हैं। वहीं गोलंबर को मजबूती के साथ बनाकर निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। सिमरिया चौक पर बने सेल्फी प्वाइंट सबसे आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। चौक पर हाई मास्ट लाइट की रोशनी पांचो सडको पर बिखेर रही है। वही अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल के बाहर पेड पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।