सिमरिया निज प्रतिनिधि
सिमरिया थाना के डाड़ी चौक से 10 फरवरी की शाम टंडवा थाना के तेलियाडीह निवासी शंकर कुमार के आयसर ट्रेक्टर की चोरी हो गई थी। इस बाबत पीडित द्वारा सिमरिया थाना में काफी खोज बिन के बाद देर शाम शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कांड संख्या 14/21 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार शंकर 10 फरवरी के शाम सबानो से इटा गिराने के बाद डाडी चौक पर गाड़ी खड़ा कर नास्ता करने चला गया था। वापस आने के बाद ट्रेक्टर नही देख काफी खोज बिन के बाद भी नही मिलने के बाद थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधानकर्ता भोला दास के नेतृत्व में छापामारी दल ने 11 फरवरी की रात रोल गांव के पास से ट्रेक्टर सहित चोरी में शामिल केवटा निवासी अमजद गोड पिता स्वर्गीय युनुस गोड और रोल निवासी विनोद भुईयां पिता स्व बासुदेव भुईयां को गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।