ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराबाल संसद का गठन, फाइका शमीम बनीं प्रधानमंत्री

बाल संसद का गठन, फाइका शमीम बनीं प्रधानमंत्री

30 अप्रैल को रहमत नगर स्कूल में 2018-19 के लिये बाल संसद का गठन किया गया। इसके लिये विधिवत स्कूल के प्रधानाध्यापक नसीम उद्दीन की अध्यक्षता में छात्रों की एक बैठक हुई। जिसमें छात्रों को सांसद पद के...

बाल संसद का गठन, फाइका शमीम बनीं प्रधानमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,चतराTue, 01 May 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

30 अप्रैल को रहमत नगर स्कूल में 2018-19 के लिये बाल संसद का गठन किया गया। इसके लिये विधिवत स्कूल के प्रधानाध्यापक नसीम उद्दीन की अध्यक्षता में छात्रों की एक बैठक हुई। जिसमें छात्रों को सांसद पद के लिये निर्वाचित किया गया। बाल सांसदों द्वारा चयनित सांसद अध्यक्ष एवं मंत्री के विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए साथ ही इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसमें फाईका शमीम को प्रधानमंत्री, अदीबा रहमत को स्वास्थ्य मंत्री नरगिस प्रवीन को स्वच्छता मंत्री, असफिया प्रवीन को सुरक्षा एंव न्याय मंत्री, सोमैया खातुन को पोषण मंत्री, नुसरत प्रवीन को उपस्थिति मंत्री, साईस्ता प्रवीन को शिक्षा मंत्री, मारिया प्रवीन को कौशल विकास मंत्री, नेहा प्रवीन को पर्यावरण मंत्री, फीहा जन्नत को खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री, असफिया रहम को संचार एंव सम्पर्क मंत्री बनाया गया। इसके अलावा मोहसीना जन्नत को अध्यक्ष, मंशा बेगम को उप प्रधानमंत्री, अरशमा प्रवीन को उप स्वास्थ्य मंत्री, अशरफी प्रवीन को उप स्वच्छता मंत्री, नाहिदा प्रवीन को उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, मो0 शोऐब को उप उपस्थिति मंत्री, मो0 अतिक को उप शिक्षा मंत्री, रहमती प्रवीन को उप कौाल विकास मंत्री, सुजैन फातमा को उप पर्यावरण मंत्री बनाया गया।

इंदूमति टिबड़ेवाल स्कूल में बाल भारती एवं कन्या भारती का हुआ गठन

इंदूमति टिबड़ेवाल स्कूल में 30 अप्रैल को छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास को लेकर बाल भारती एवं कन्या भारती का गठन किया गया। इसमें बाल भारती के तहत दयानिधि चौबे अध्यक्ष, विकास कुमार सचिव, रंजित कुमार सह सचिव, संतन कुमार उपाध्यक्ष, मृणाल कुमार एवं संस्कार राज को अनुशासन प्रमुख, अमर कुमार को स्वच्छता प्रमुख बनाया गया। इसके अलावा भी कई पदों पर छात्रों का चयन किया गया और उन्हें स्कूल को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी दी गयी। इसके साथ ही कन्या भारती में आकांक्षा को अध्यक्ष, वंदना कुमारी को सचिव, निक्की कुमारी को सेनापति, शिवानी को स्वच्छता प्रमुख बनाया गया। इसके बाद सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। मौके पर आचार्य डाक्टर उदय कुमार पांडेय, सुनील कुमार सिंह, राहुल पांडेय, पंकज पांडेय, अयोध्या प्रसाद, सरिता गुप्ता, रिंकी कुमारी, ज्योति शरण, जवाहर दांगी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें