बारिश में गिरा घर, प्लास्टिक ढककर रहने को मजबूर
सिमरिया में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उमेश भुईयां का कच्चा मकान गिर गया। वह प्लास्टिक से ढककर रहने को मजबूर है। तेज बारिश के दौरान मकान गिरने से खाद्य सामग्री भी बर्बाद हो गई। उमेश ने...

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश में हर्षनाथपुर गांव निवासी उमेश भुईयां का कच्चा मकान गिर गया। जिससे भुक्तभोगी को रहने में परेशानी हो रही है। भुक्तभोगी उमेश गिरे हुए घर में प्लास्टिक ढककर रहने को मजबूर है। उसने बताया कि शनिवार की रात तेज बारिश में घर अचानक गिर गया। कही रहने का साधन नही है। इसी घर में प्लास्टिक ढककर किसी तरह रह रहे है। उसने बताया कि घर में रखे खाद्य सामग्री समेत अन्य दबकर बर्बाद हो गये। भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने और बीडीओ से आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




