RSS Concludes Week-Long Primary Education Program in Giddhaur समाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व: विधायक, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRSS Concludes Week-Long Primary Education Program in Giddhaur

समाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व: विधायक

समाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व: विधायकसमाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व: विधायकसमाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व:

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 31 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on
समाज हित में कार्य करना स्वयंसेवक का दायित्व: विधायक

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के शिशु विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चल रहा सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन सोमवार को हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल व चतरा विधायक जनार्दन पासवान थे। सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि इन सात दिनों में सभी स्वयं सेवकों ने जो भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन स्मृतियों को संजोकर इसका सदुयोग करना है। इससे समाजहित में कार्य करना, ताकि सबसे अलग दिखें। संघ के स्वयं सेवक संघ सदैव जाग्रत अवस्था में रहते हैं और यही संघ का ध्येय भी है। इसलिए समाज मे कुछ अलग करने के लिए एक संकल्प लेकर अपने घर जाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक समाज के प्रति सदा सकारात्क सोच रखता है। यही नहीं छोटे से लेकर बड़े विषय पर चिंतन करना, अपका कर्तव्य समझता है। पूरी दुनिया के लोग हिन्दुत्व की ओर आकृष्ट हो रहे हैं और हिन्दू के मूल को स्वीकार कर रहे हैं। क्योंकि हिन्दू का मतलब हीनता से दूर रहने वाला। उन्होनें आगे कहा कि संघ स्थान पर प्रार्थना के बाद शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल, बौद्धिक के साथ-साथ स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व, कृतित्व, नेतृत्व, समझदारी, समर्पण का भाव व देश भक्ति की भावना की बात बताई गयी। इस मौके पर सिमरिया के पूर्व विधायक किसुन कुमार दास, संघ संचालक मोतीलाल, जिला कार्यवाह पंकज कुमार सिंह, सह जिला कार्यवाह सुनील रजक, मुख्य शिक्षक शम्भु कुमार राणा, विद्यालय संचालक विनोद कुमार दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, जिला कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार दांगी, विजय दांगी, सुनील कुमार राणा, बंशी दांगी, नागेश्वर महतो सहित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।