ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराआम्रपाली में आरओएम का कोयला नहीं,कारोबारी परेशान

आम्रपाली में आरओएम का कोयला नहीं,कारोबारी परेशान

सीसीएल के दुधारू गाय आम्रपाली में पिछले एक पखवारे से आरओएम कोयला स्टॉक नहीं रहने से कारोबारी खासे परेशान हैं। संचालन समिति की ओर से पीओ समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया। बावजूद भंडारण नगण्य है।...

आम्रपाली में आरओएम का कोयला नहीं,कारोबारी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चतराMon, 22 Jan 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल की दुधारू गाय आम्रपाली में पिछले एक पखवारे से आरओएम कोयला स्टॉक नहीं रहने से कारोबारी खासे परेशान हैं। संचालन समिति की ओर से पीओ समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया। बावजूद भंडारण नगण्य है। थोड़ा बहुत है भी तो उसमें आग की लपटें हैं। जबकि 5 से 6 लाख टन कोयले की डीओ लग चुकी है। जानकारी के अनुसार जी 10 और जी 11 किस्म के कोयले का भंडारण नहीं होने से कारोबारियों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। संचालन समिति के बिजय साव का कहना है कि उक्त कोटि का कोयला उपलब्ध करवाने को लेकर कई बार प्रबंधन को अवगत कराया। पर सकारात्मक पहल नहीं हुई। उनका आरोप यह भी है कि आरओएम कोयले का कुछ भंडारण 50 हजार टन के आसपास है लेकिन वह आग की लपटों से घिरा है। पिछले दिनों इसी कोल की लोडिंग होने पर ट्रक में आग लग गई । इस मामले में पीओ अजय कुमार का कहना है कि जी 11 दो-चार दिनों में उपलब्ध हो जायेगा। जबकि जी 12 किस्म के कोल का आम्रपाली में पर्याप्त भंडार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें