ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरानगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक

नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक

राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला कार्यालय में सोमवार को सलीम गोल्डन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मण यादव और अतीक मंसूरी उपस्थित थे। बैठक में नगर निकाय...

नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,चतराTue, 13 Feb 2018 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला कार्यालय में सोमवार को सलीम गोल्डन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मण यादव और अतीक मंसूरी उपस्थित थे। बैठक में नगर निकाय चुनाव पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद के लिये पांच और उपाध्यक्ष पद के लिये दो आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चतरा नगर चुनाव हेतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिये राष्ट्रीय जनता दल एक मार्च 2018 तक आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी। चतरा शहर के सभी वार्ड और पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक चार मार्च को होगी और उसी दिन राजद नगर चुनाव के उम्मीदवार पर चर्चा के पश्चात नाम की अनुशंसा प्रदेश कमेटी को भेजा जायेगा। जनार्दन पासवान को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर बधाई देते हुए आभार प्रकट किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मनोहर यादव, चंद्रदेव गोप, रमेश गोप, अब्दुल्लाह अंसारी, रशीद अंसारी, दिनेश दांगी, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें