पीयूसीएल के राज्य स्तरीय टीम पहुंचे ककहिया गांव, प्रभावितो से मिलें
पीयूसीएल के राज्य स्तरीय टीम पहुंचे ककहिया गांव, प्रभावितो से मिलेंपीयूसीएल के राज्य स्तरीय टीम पहुंचे ककहिया गांव, प्रभावितो से मिलेंपीयूसीएल के राज्

कुन्दा, प्रतिनिधि। पीयूसीएल(पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज) संगठन राज्य स्तरीय टीम ने सोमवार को ककहिया गांव पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मिलकर वन विभाग के करवाई की विस्तृत रूप से जानकारी ली। टीम के लोगों ने बारी-बारी से प्रभावित लोगों के तोड़े गये आशियाना का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों से भूम से सम्बंधित दस्तावेज का अवलोकन किया। परिवारों ने पीयूसीएल के अधिकारियों को बताया कि हम ग्रामीण पूर्वजों से गांव में रहते आ रहे हैं। 1912 के सर्वे खतियान के तहत भूमि प्राप्त होने की बात बताया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वन विभाग ने तीन दिसंबर को बगैर नोटिस जारी किये अचानक बोल्डोजर से सभी नौ घरों तो तोड़ दिया। जिससे पूरे परिवार के समक्ष रहने की समस्या हो गयी है। ठंड के मौसम में तंबू के सहारे रात गुजार रहे है। सरकार व जिला प्रशासन 27 दिन बीतने के बाद भी अब हमलोगों के सुधि नहीं लिया है। टीम के लोगों ने पूरे मामले का जांच रिपोर्ट अपने पीयूसीएल के अधिकारी व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन को सौपेंगे और आपलोगों को न्याय दिलाकर रहेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिनव कुमार श्रीवास्तव, जेएमएम के पांकी के पूर्व प्रत्याशी ईश्वरी यादव, राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने प्रभावित परिवारों से मिलकर समस्या को सुना साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गांव की घटना से अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर पीयूसीएल के प्रदेश महासचिव शशिसागर, राज्य कार्यकारणी सदस्य विशिष्ट तिवारी, पूर्व महासचिव अशोक झा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।