ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरास्वास्थ्य केन्द्र में एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

स्वास्थ्य केन्द्र में एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

इटखोरी समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में सोमबार को एड्स दिवस मनाया गया। एड्स दिवस का आयोजन चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जयसवाल के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सा...

स्वास्थ्य केन्द्र में एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,चतराTue, 03 Dec 2019 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

इटखोरी समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में सोमबार को एड्स दिवस मनाया गया। एड्स दिवस का आयोजन चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जयसवाल के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी सुमीत कुमार जयसवाल ने एड्स पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि एड्स बीमारी से घृणा करना चाहिए, एड्स रोगी से नहीं। एड्स रोग रोगी को छूने, साथ बैठने, खाना खाने से नहीं फैलता बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित माता से शिशु को, संक्रमित रक्त ट्रांसफर से फैलता है। हम सब समाज को एड्स जैसे रोग के प्रति जागरूक नहीं करेंगे तो समाज एड्स रोगियों के प्रति उपेक्षा का भाव बनाए रखेगा। एड्स रोगियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए, उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि एचआईवी एड्स से पीड़ित व्यक्ति अगर समय पर ईलाज एवं एआरटी सेवा का लाभ लेकर लम्बा समय तक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकता है। एड्स दिवस कार्याक्रम में आईसीटीसी एलटी अजय कुमार , आईसीटीसी मोहम्मद अनवर , सी आईएनआई फील्ड आफिसर मोहम्मद मुनतजीर, एएनएम प्रमिला , स्वास्थ्य कर्मी सतीश कुमार, हिरामन, लैब टेक्नीशियन आंसू रंजन समेत अन्य उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें