दस एकड़ वनभूमि पर लगे अवैध पोस्ते की फसल को पुलिस नें किया किया नष्ट
दस एकड़ वनभूमि पर लगे अवैध पोस्ते की फसल को पुलिस नें किया किया नष्टदस एकड़ वनभूमि पर लगे अवैध पोस्ते की फसल को पुलिस नें किया किया नष्टदस एकड़ वनभूमि पर

लावालौंग प्रतिनिधि थाना क्षेत्र स्थित कोलकोले पंचायत के हरहद गांव में लगभग दस एकड़ वनभूमि पर लगे पोस्ते की फसल को पुलिस नें ट्रैक्टरों चला कर कर नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान के तहत किया गया। छापेमारी दल को देखते ही अफीम के अवैध कारोबार में लगे लोग जंगल का लाभ उठा कर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरहद गांव के वन भूमि पर अफीम की खेती की सूचना प्रशासन को मिली थी। इसके बाद पुलिस और वनकर्मियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने किया। थाना प्रभारी नें बताया कि अफीम की खेती करने वालों की पहचान की जा रही है। जरूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद नशे के कारोबारी और तस्करों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इसी पंचायत के बिशुनपुर गांव में भी चार दिनों पूर्व पुलिस एवं वन कर्मियों की टीम नें दस एकड़ वन भूमि में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया था। चार दिनों पूर्व एक ही पंचायत के दो गांवों में इतनी भारी मात्रा में अफीम लगा होना ये दर्शाता है कि संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में किस हद को पार करके माफियाओं नें दिलेरी के साथ अफीम की फसल को लगाया है। अभियान के दौरान वनरक्षक रवि नायक, अमित कुमार, विजय कुमार और सुनील कुमार यादव समेत अन्य वनकर्मी व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।