Pathlagadda Temple Road Yet to be Constructed Inconveniencing Commuters कई विधायक बदल गए पर नहीं बना पाए एक किलोमीटर से कम दूरी की सड़क, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPathlagadda Temple Road Yet to be Constructed Inconveniencing Commuters

कई विधायक बदल गए पर नहीं बना पाए एक किलोमीटर से कम दूरी की सड़क

कई विधायक बदल गए पर नहीं बना पाए एक किलोमीटर से कम दूरी की सड़क कई विधायक बदल गए पर नहीं बना पाए एक किलोमीटर से कम दूरी की सड़क कई विधायक बदल गए पर नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 29 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on
कई विधायक बदल गए पर नहीं बना पाए एक किलोमीटर से कम दूरी की सड़क

पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर की दूरी में स्थित मां संतोषी मंदिर पत्थलगड्डा से लेकर गिद्धौर प्रखण्ड के सीमांत क्षेत्र के कालीकरण सड़क को जोड़ने वाले रास्ते को आज तक नहीं बनाया जा सका है। जिससे पत्थलगड्डा एवं गिद्धौर प्रखंड के सैकड़ों राहगीरों को प्रतिदिन खराब सड़क रहने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई राहगीर सड़क में पड़े पत्थर के रोड़े पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मालूम हो कि पत्थलगड्डा के राहगीरों को जिला मुख्यालय जाने के लिए गिद्धौर होते हुए इस रास्ते से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। जबकि अगर कोई राहगीर इंद्रा मोड़ बलबल से होकर जिला मुख्यालय जाता है तो उन राहगीरों को महज़ 42 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा। बताते चलें कि पत्थलगड्डा से कई लोग प्रतिदिन अपने आवश्यक कार्य हेतु जिला मुख्यालय चतरा जाया करते हैं। वहीं गिद्धौर सहित विभिन्न प्रखंडों एवं कई जिलों को जाने का आसान रास्ता लोग इसी को चुनते हैं। लेकिन आज तक इस ओर न ही कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया है और न ही विधायक, सांसद का। ज्ञात हो कि इस रास्ते को ज्यादा दूरी तक नहीं बनाना है, मात्र लगभग एक किलोमीटर से भी कम का मामला है, जिसे अब तक नहीं बनाया गया है। हालांकि नई सरकार के गठन होने के बाद से ही राहगीरों की उम्मीद काफ़ी जग गई है कि अबकी बार कोई विधायक, सांसद सड़क को बना दें।

क्या कहते हैं विधायक

जानकारी मिली है कि पत्थलगड्डा एवं गिद्धौर प्रखण्ड के सीमांत क्षेत्र में स्थित संतोषी मंदिर के पास से कुछ दूरी तक पक्की सड़क नहीं बनीं है, फंड आते ही जल्द ही पक्की सड़क बनवाई जाएगी। - कुमार उज्ज्वल, विधायक सिमरिया विधानसभा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।