लावालौंग में पड़ा एनआईए का छापा
लावालौंग में पड़ा एनआईए का छापालावालौंग में पड़ा एनआईए का छापालावालौंग में पड़ा एनआईए का छापालावालौंग में पड़ा एनआईए का छापालावालौंग में पड़ा एनआईए का छापा

लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार को एनआईए ने छापेमारी किया। पूछे जाने पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया की सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे एनआईए की टीम लावालौंग आई थी और उनलोगों ने लावालौंग पंचायत स्थित सोहावन के महेंद्र कुमार और कटिया पंचायत स्थित करमा गांव के चेतन गोप के घर में छापामारी किया। हालांकि छापामारी का कारण और कांड का पता नहीं चल पाया है। एनआईए की टीम उक्त दोनों गांव में छापामारी के बाद जिला मुख्यालय चली गई। वहीं चेतन गोप से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह के समय एनआईए की टीम हमारे घर पर आई थी। और उन्होंने हम लोगों का मोबाइल देखा, थोड़ी बहुत पूछताछ की और फिर तीन के लोग चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।