ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरासमाज के लिए नासूर बनता जा रहा है मॉब लिचिंग

समाज के लिए नासूर बनता जा रहा है मॉब लिचिंग

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में 22 अगस्त को पुलिस प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के द्वारा एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय मॉब लिचिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बतौर अनुमंडल पुलिस...

समाज के लिए नासूर बनता जा रहा है मॉब लिचिंग
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 23 Aug 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में 22 अगस्त को पुलिस प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के द्वारा एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय मॉब लिचिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बतौर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजयेंद्र कुमार ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कानून को किसी भी व्यक्ति को अपने हाथों में लेने का इजाजत नहीं है। उन्होंने प्रखंड के योगिडीह पंचायत और गजवा पंचायत में पिछले दिनों गांव में डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद के निर्देश पर निति आयोग योजना के तहत टीआईएसएस मुम्बई टीम के द्वारा सर्वेक्षण करने गये हुए थे। कुछ लोगों ने अजनबी व्यक्ति को देख कर टीम के साथ कुछ लोगों ने बच्चा चोर और मुड़ी कड़वा कह कर बदसलूकी और मारपीट की थी जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने ऐसे अफवाहों से बचने की नसीहत दी है और प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की गई है। वहीं प्रतापपुर थाना प्रभारी प्रवेश चन्द्र सिंहा ने मॉब लिचिंग घटना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज लोग बिना सोचे समझे अफवाह में एकत्रित हो जा रहे हैं और भीड़ तंत्र के द्वारा किसी को मारपीट करने और उसकी हत्या कर देने तक की नौवत आ जा रही है। जो एक जघन्य अपराध है। इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बार बार यही कहा जा रहा है कि अफवाहों से बचें कानून को अपने हाथों में नहीं ले । उन्होंने कहा कि हमारे जिला से बिहार सटे होने के कारण यहां अधिक अफवाह फैलती है। इस पर भी ध्यान रखना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें