1608 बोतल अंग्रेजी शराब और 68 पेटी बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
1608 बोतल अंग्रेजी शराब और 68 पेटी बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार1608 बोतल अंग्रेजी शराब और 68 पेटी बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार1608 बोतल अंग्रेजी शरा

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर पुलिस के द्वारा सोमवार की रात अवैध तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में 1608 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 68 पेटी बियर और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर की गई। वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिला था कि घंघरी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण कर तस्करी के लिए रखा गया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एक टीम गठित कर घंघरी बाजार से सटे स्वास्थ्य उप केंद्र के समीप बने एक सुनसान घर में छापामारी अभियान चलाया।
जिसमें सुनसान घर में रखें 1008 अंग्रेजी शराब बोतल बरामद किया गया। बरामद शराब बोतल मैकडॉवेल'एस नंबर 1 व्हिस्की के 750 एमएल का है। मौके पर पुलिस ने शराब तस्कर घंघरी गांव के अजय दास को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अजय दास के निशानदेही पर घंघरी गांव से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनगुरुआ जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया। जहां जंगल मे छुपा कर रखे गए रॉयल स्टैग और रॉयल चैलेंज ब्रांड के 600 बोतल अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया। इसी दौरान इसी नेटवर्क से जुड़े एक शराब तस्कर को स्कॉर्पियो वाहन के साथ 68 पेटी थंडरबर्ड और किंगफिशर ब्रांड का 500 एमएल बियर के साथ पकड़ा गया। पुलिस की छापामारी अभियान को देखते हुए शराब लदे वाहन पर सवार रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा गांव का मोहम्मद सद्दाम उर्फ सद्दाम हुसैन शराब लदे वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा स्कॉर्पियो के तलाशी में उसमें रखा 600 पीस कैन बीयर बरामद किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क को खंगाल में पुलिस जुटी हुई है। लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा और इसमें जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार और सशत्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




