इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में जीते 8 पदक
धनबाद में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित 36वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते। इनमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रधानाचार्य ने...

चतरा, प्रतिनिधि। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा भूलीनगर, धनबाद में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित 36वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता में कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं में दिव्या पांडेय और सृष्टि प्रिया ने बाजी मारी है। वहीं शुभम कुमार और अंशु कुमारी ने रजत पदक जीता। प्रिया कुमारी, इशिका कुमारी, दीक्षा कुमारी और मानसी कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
बताते चलें कि स्वर्ण पदक विजेता दोनों बहनों ने प्रतियोगिता में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। विद्यालय परिवार ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष संतन पांडेय, सचिव संजय सिन्हा और कोषाध्यक्ष मुकेश साह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय की खेल सुविधाओं और कोच के मार्गदर्शन का नतीजा है। ताइक्वांडो कोच विकास केशरी और संरक्षिका श्रेया कुमारी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की प्रेरणा बनेगी। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




