Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLightning Strike Claims Life of Jayanti Devi in Simaria Bihar
वज्रपात से एक की मौत

वज्रपात से एक की मौत

संक्षेप: वज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से

Sat, 6 Sep 2025 09:16 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चतरा
share Share
Follow Us on

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा गांव निवासी जयंती देवी पति रोहन साव की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका अपने सास के साथ धान खेत में जा रही थी। इसी बिच हल्की बारिश के साथ गर्जन के और वज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में जयंती देवी आ गई। परिजनों ने जयंती को अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर बेलगड्डा गांव की अजमेरी खातुन पति अकबर अंसारी घायल हो गई। उनका इलाज रेफरल अस्पताल मे जारी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।