
वज्रपात से एक की मौत
संक्षेप: वज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से एक की मौतवज्रपात से
Sat, 6 Sep 2025 09:16 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चतरा
सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा गांव निवासी जयंती देवी पति रोहन साव की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका अपने सास के साथ धान खेत में जा रही थी। इसी बिच हल्की बारिश के साथ गर्जन के और वज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में जयंती देवी आ गई। परिजनों ने जयंती को अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर बेलगड्डा गांव की अजमेरी खातुन पति अकबर अंसारी घायल हो गई। उनका इलाज रेफरल अस्पताल मे जारी है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




