Launch of Nutrition Support Program for TB Patients in Simaria Hospital टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLaunch of Nutrition Support Program for TB Patients in Simaria Hospital

टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण

टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 31 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया यक्ष्मा इकाई, रेफरल अस्पताल सिमरिया मे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रेफरल अस्पताल, सिमरिया के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय निक्षय पोषण योजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अफान अहमद उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान 28 उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों को प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जाना हैं। इसके लिए टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में रेफरल अस्पताल, सिमरिया, चतरा से मनोज पांडेय, संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार, सीनी संस्था से ओमप्रकाश शर्मा, मुंतज़िर, अमरजीत एवं यक्ष्मा रोगी व परिजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।