कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव नें की भद्रकाली में पूजा अर्चना
कोडरमा विधायक नीरा यादव ने माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने परिवार के साथ अन्य मंदिरों में भी पूजा की। भाजपा के जिला महामंत्री ने उनका स्वागत किया। विधायक ने कहा कि माता के...

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। कोडरमा विधायक नीरा यादव नें माता भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक नीरा यादव नें अपने परिजनों के साथ माता भद्रकाली की पूजा अर्चना करने के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर ,राम जानकी मंदिर , पंचमुखी जी हनुमानजी मंदिर , शनिदेव मन्दिर व अन्य देवालय में पूजा अर्चना किया । नीरा यादव के आगमन पर भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह व रत्ननेश्वर शर्मा ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया । इस मौके पर विधायक नीरा यादव ने कहा कि माता के आशीर्वाद से ही सब सम्भव है । क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए माता के दरबार में हाजिरी लगाने आई हूं। यहां पूजा अर्चना के बाद मन को शांति मिलती है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।