इटखोरी पुलिस व अबकारी विभाग के संयुक्त छापेमारी अभियान में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले सामग्री जब्त
इटखोरी पुलिस व अबकारी विभाग के संयुक्त छापेमारी अभियान में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले सामग्री जब्तइटखोरी पुलिस व अबकारी विभाग के संयुक्त छापेमारी अ
इटखोरी। इटखोरी देवी मंडप के समीप से उत्पाद विभाग व इटखोरी पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त किया गया है । छापेमारी अभियान के दौरान इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व अवकारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में करीब दो सौ लीटर स्प्रीट, दर्जनों की संख्या में बड़ा गैलन शराब पैक करने वाले बोतल एक बारी से व भोला दांगी के घर से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब के बी सेवन व आरएस के ढक्कन रेपर अवैध दारू पंचिंग मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किया गया है । इस मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह नें कहा कि भोला दांगी के घर से अंग्रेजी शराब बनाने वाले उपकरण व सामने बारी से बड़ी मात्रा में स्प्रिट खाली बोतल समेत शराब बनाने के अन्य सामग्री बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि बारी में छापेमारी के दौरान चार लोग कार्य कर रहे थे । इस दौरान पुलिस के जवान को देखते ही चाहरदीवारी तड़प कर भाग गए । इस कांड में संलिप्त सभी लोगो पर अवकारी विभाग में मामला दर्ज किया जाएगा । यह कारवाई डीसी के आदेशानुसार की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।