Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJitendra Kumar Receives Financial Aid from MP Kalicharan Singh to Continue Education

शिक्षा ही जीवन का सही पूंजी है: सांसद

शिक्षा ही जीवन का सही पूंजी है: सांसद शिक्षा ही जीवन का सही पूंजी है: सांसद शिक्षा ही जीवन का सही पूंजी है: सांसद शिक्षा ही जीवन का

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 28 Dec 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

चतरा संवाददाता लावालौंग प्रखंड के कटिया निवासी बूटा भुइयां के पुत्र जितेंद्र कुमार, जिनकी माता का निधन हो चुका है और पिता की उम्र 60 वर्ष हो जाने के कारण परिवार के पास कोई आय का स्रोत नहीं है, अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई का सामना कर रहे थे। जितेंद्र ने पकरिया अनाथ आश्रम से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में आरडीएस कॉलेज, चतरा में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। आर्थिक तंगी के चलते उनकी शिक्षा बाधित हो रही थी। जितेंद्र ने सांसद कालीचरण सिंह के आवास पर पहुंचकर आर्थिक सहायता की अपील की। सांसद ने बिना किसी देरी के उनकी फीस के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया और उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। यह कदम न केवल कालीचरण सिंह की संवेदनशीलता और जरूरतमंद छात्रों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने का भी काम करता है। जितेंद्र कुमार और उनके परिवार ने इस सहयोग के लिए सांसद जी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें