झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने डीसी को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने डीसी को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने डीसी को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र झारखंड आ

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश सिंह पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को डीसी रमेश घोलप को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कोयला ढोने वाला वाहनों पर रोक लगाने, सिमरिया प्रखंड में नो एंट्री का समय 6 बजे सुबह तक करने, अबुआ आवास और पीएम आवास बनाने में बालू की दिक्कत को दूर करने, सिमरिया रेंज ऑफिस में जो भी कर्मी और पदाधिकारी है वह ऑफिस या आवास में बैठे रहते हैं। अभी गर्मी के मौसम में महुआ चुनने का सीजन चल रहा है इसी बीच जंगल में आज भी लगाया जा रहा है और जंगलों की कटाई भी हो रही है, जंगलों की रक्षा न करके वन विभाग के कर्मचारी कार्यालय को जुआ का अड्डा बना दिया है इसपर रोक लगाने, चतरा नगर में पेयजल आपूर्ति सप्ताह दिन तक बाधित रहती है शहर वासी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं इसमें सुधार लाने और रोजाना जल आपूर्ति करने की मांग शामिल है।
इस मौके पर जिला सचिव सुगन साव के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।