ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराभूमि संरक्षण पदाधिकारी पर जेई ने लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप,डीसी से शिकायत

भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर जेई ने लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप,डीसी से शिकायत

भूमि संरक्षण पदाधिकारी जय प्रकाश तिवारी पर जेई भोलानाथ ने गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में जेई भोलानाथ ने डीसी को पत्र लिखा है। पत्र में भोलानाथ ने कहा है कि वह 2013 से कोडरमा...

भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर जेई ने लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप,डीसी से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 14 Feb 2020 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

भूमि संरक्षण पदाधिकारी जय प्रकाश तिवारी पर जेई भोलानाथ ने गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में जेई भोलानाथ ने डीसी को पत्र लिखा है। पत्र में भोलानाथ ने कहा है कि वह 2013 से कोडरमा और चतरा में संविदा पर काम कर रहे है। उन्होने कहा कि उक्त पदाधिकारी के द्वारा कई बार गाली गलौज किया गया लेकिन 13 फरवरी को उनके द्वारा मारने के लिये हांथ उठा दिया गया। जिस कारण मैं कार्यालय के बाहर चला आया। पत्र में कहा गया है कि सुबह में जब फाईल लेकर साहब के पास पहुंचा तो वे एक तालाब का फाईल दिखाने के लिये कहे। इस फाईल में फोटो नहीं लगा हुआ था, जिस पर वे गाली गलौज करते हुए मारने के लिये हांथ उठा दिये। पत्र में भोलानाथ ने कहा है कि वे अत्यंत पिछड़ी जाति से आता हूं। पिछड़ी जाति होने के कारण ही मेरे मान सम्मान के साथ वह हमेशा ठेंस पहुंचाते रहते हैं। एक बार वह रांची में अपने घर पर बुलाकर गाली गलौज किया था। वह अबतक आधा दर्जन बार इस तरह की हरकत हमारे साथ कर चुके हैं। विवश होकर आज मैं इसकी शिकायत डीसी से किया। वहीं दूसरी ओर भूमि संरक्षण पदाधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि भोलानाथ का संविदा 17 जनवरी को ही समाप्त हो गया है। उसके बाद भी वह बार बार बैकडेट में एमबी बुक कर मेरे पास ले आता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें