ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरासभी थाना को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश

सभी थाना को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पथ निर्माण विभाग को चतरा बगरा पथ, चतरा, गिधौर कटकमसांडी सड़क दुर्घटना क्षेत्र में स्पीड...

सभी थाना को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,चतराTue, 24 Sep 2019 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पथ निर्माण विभाग को चतरा बगरा पथ, चतरा, गिधौर कटकमसांडी सड़क दुर्घटना क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर रंबल स्ट्रिप बनवाने और सिग्नेजेस लगाने का निर्देश दिया गया। टंडवा, पिपरवार पथ के कल्याणपुर बेहरा के पास सड़क क्षतिग्रस्त है, जहां आए दिन दुर्घटना हो रही है। इसे देखते हुए उक्त सड़क का निर्माण का आदेश दिया गया। संघरी घाटी स्थित पुल और सेरनगदाग के पास पहुंच पथ को सृदृढ करने और सीसीएल परिवार को सभी थाना में ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिससे कोई भी वाहन चालक यदि नशे की हालत में वाहन चलाए तो उसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शत प्रतिशत अच्छादन का सुझाव सीसीएल के प्रबंधक को दिया गया। दुर्घटना जनित सड़कों पर गति अवरोधक लगाने के साथ-साथ सघन जांच की बात कही गयी। सीसीएल परिचालित सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने और सीसीएल परिवार प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक को अधिक सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा, चतरा और सिमरिया के एसडीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें