Inauguration of Prime Minister Jan Aushadhi Center in Giddhaur - Affordable Medicines for Citizens जन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयां, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInauguration of Prime Minister Jan Aushadhi Center in Giddhaur - Affordable Medicines for Citizens

जन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयां

जन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयांजन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयांजन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयांजन औषधि केंद्र खुला, सस्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 3 Sep 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
जन औषधि केंद्र खुला, सस्ती मिलेगी दवाइयां

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांडेयमहुआ मोड़ में बुधवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। जन औषधि केंद्र का विधिवत उद्घाटन अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, उप प्रमुख प्रीतम यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।बताया गया कि यह केंद्र प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है। केंद्र का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। यहां दवाएं बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर मिलेंगी। सभी दवाएं स्वास्थ्य विभाग से प्रमाणित हैं।यह केंद्र विशेषकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। इससे लोगों के स्वास्थ्य खर्च में कमी आएगी।

साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुलभ हो सकेंगी।जन औषधि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है। केंद्र के माध्यम से आम लोगों को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर अनु कुमारी, बारिसाखी के उपमुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास पांडेय, दिनेश भारती, डा.महेश साहू,सुबोध चौबे सहित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।