Illegal Soil Excavation in Tandwa Forest Land Violations Uncovered टंडवा: फॉरेस्ट लैंड से मिट्टी का कटाव जोरों पर, ड्राइवर गया जेल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIllegal Soil Excavation in Tandwa Forest Land Violations Uncovered

टंडवा: फॉरेस्ट लैंड से मिट्टी का कटाव जोरों पर, ड्राइवर गया जेल

टंडवा में अवैध मिट्टी उत्खनन का मामला सामने आया है। रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने एक हाइवा जब्त किया और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रायल इंफ्रा और इरकोन कंपनियों पर आरोप है कि वे बगैर एनओसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
टंडवा: फॉरेस्ट लैंड से मिट्टी का कटाव जोरों पर, ड्राइवर गया जेल

टंडवा, निज प्रतिनिधि। शिवपुर कठौतिया रेलवे बेड बनाने में फौरेस्ट लैंड से अवैध तरीके से मिट्टी की उत्खनन टंडवा में जोरों पर है। बगैर एनओसी लिए कंपनियां मिट्टी का उत्खनन और ढूलाई कर रही हैं। इस संबंध में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने मिट्टी लदा एक हाइवा को जब्त कर सनसनी मचा दिया। इस मामले में हाइवा के चालक नकुल प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर वन विभाग ने जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शिवपुर से कठौतिया तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए बेड का निर्माण कुछ कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लाखों टन क्यूबिक मीटर मिट्टी लगाये गये और लगाये जाने है।

वन विभाग का आरोप है कि रायल इंफ्रा और इरकोन कंपनी बगैर अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिए जंगलों से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रही है। इस मामले में रेंजर ने अबतक तीन कंप्लेन केश किया है इसमें 554,555 और 556/25 है। बताया गया कि 10 मई को बैदबिगहा के जंगल से अवैध रूप से मिट्टी की ढुलाई होने के दौरान रायल इंफ्रा लिमिटेड के एक हाइवा जे एच 01 ई वाइ 0514 को वन विभाग ने जब्त किया और चंदवारा निवासी ड्राइवर नकुल मोदी को जेल भेज दिया। वन अधिनियम के तहत् दर्ज मुकदमा में रायल इंफ्रा के साइट इंचार्ज सुरेन्द्र यादव भी आरोपी बनाये गये है जबकि इसके पूर्व के दो मुकदमा में इरकॉन कंपनी के जीएम मोहन आरोपी बने। रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय जांच पड़ताल जारी है। बताते चलें कि इसके पूर्व अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन में जिला खनन विभाग ने राजा कंट्रक्शन के खिलाफ टंडवा थाना में मुकदमा कर 50 लाख से अधिक जूर्माना लगाया था। बहरहाल इस कार्रवाई से कंपनियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।