मगध में राजभाषा हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र में 14 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राजभाषा (हिंदी) माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें कर्मियों में हिंदी भाषा के...

टंडवा निज प्रतिनिधि। सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ के नेतृत्व में 14 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राजभाषा (हिंदी) माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकाल एवं इकाई स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । जहां कर्मियों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और रूचि बढ़ सकें।इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यकाल में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के नोडल अधिकारी शिव शंकर कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




