ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरादेवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश सह शोभा यात्रा

देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश सह शोभा यात्रा

इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत के पितीजी गांव में नवनिर्मित देवी मंडप में नौ दिवसीय देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश सह शोभा यात्रा देवी मण्डप...

देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश सह शोभा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,चतराMon, 30 Sep 2019 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत के पितीजी गांव में नवनिर्मित देवी मंडप में नौ दिवसीय देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश सह शोभा यात्रा देवी मण्डप से ढोल नगाड़ा व बाजा गाजा के साथ निकाली गई। कलश सह शोभा यात्रा में गांव की सैकड़ों महिला पुरूष व कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए बसाने नदी तट घाट पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया । तत्पश्चात कलश में जल लेकर महिलाएं पूरे गांव का ग्राम भ्रमण करते हुए पुन: देवी मण्डप पहुंची। रिमझिम बारिश के बावजूद कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । इस मौके पर मुखिया कुसुम देवी, अध्यक्ष शंकर यादव, कोषाध्यक्ष राजू यादव, सचिव रंजन यादव, सीताराम यादव, अजय केसरी, राजू समेंत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। इसके अलावा दुर्गा पूजा समिति के ओर से भी कलश सह शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें