श्री कृष्ण चेतना समिति नगवां के द्वारा धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा
श्री कृष्ण चेतना समिति नगवां के द्वारा धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजाश्री कृष्ण चेतना समिति नगवां के द्वारा धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजाश्री कृष
चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नगवां में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण चेतना समिति नगवां के द्वारा काफी धूमधाम से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान गोवर्धन महाराज की विशाल प्रतिमा बनाकर उसका पूरे विधि विधान से आचार्य विजय पांडेय के द्वारा पूजन कराया गया। पूजा समिति का अध्यक्ष काली चरण यादव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया गया है। मौके पर कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, दीपक यादव, सचिव, कृष्णा यादव, सह सचिव शैलेश यादव, छोटू यादव, राकेश यादव, मुकेश यादव, सांतोस यादव, सुनील यादव, रमेश गोप, बिकाश यादव, रंजन यादव, शिवशंकर यादव, सतीश यादव, प्रिंस यादव, शिवम यादव आदि लोगो ने पूजा को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।