Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGovernment Initiatives for Primitive Tribal Families Special Certificate Camp Organized in Lawalung

लावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोला में सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन

लावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोला में सर्टिफिकेट कैंप का आयोजनलावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोला में सर्टिफिकेट कैंप का आयोजनलावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोला म

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 28 Dec 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

लावालौंग, प्रतिनिधि। जिले में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार को शत प्रतिशत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जिले के उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार आदिम जनजाति परिवारों का जनगणना किया गया। इसके पश्चात उक्त परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों की उपस्थिति में निरंतर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मॉनिटरिंग उपायुक्त समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी कर रहे थे। इसी निमित शनिवार को लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के बिरहोर टोला में अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा की उपस्थिति में विशेष सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर लावालौंग के मुखिया नेमन भारती, राजस्व उप निरीक्षक चंद्रदीप गांधी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे। विशेष सर्टिफिकेट कैंप आयोजन के दौरान लावालौंग अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में रहने वाले आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जिले भर के आदिम जनजाति टोलों में कैंप लगाया गया। इसी निमित आज लावालौंग में भी सर्टिफिकेट कैंप लगाया गया है। जिसमें वैसे आदिम जनजाति परिवार जिनका जातीय एवं आवासीय सर्टिफिकेट नहीं था इस कारण वो योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे उनका इस कैंप के माध्यम से जातिय, आवासीय बनाने का कार्य किया गया। साथ ही आदिम जनजाति परिवार के बच्चों को विद्यालय जाकर पठन पाठन करने हेतु प्रेरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें