Governance Week Camp in Korambe Empowering Remote Villages नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में उमड़ी लाभुकों की भीड़, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGovernance Week Camp in Korambe Empowering Remote Villages

नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में उमड़ी लाभुकों की भीड़

नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में उमड़ी लाभुकों की भीड़नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में उमड़ी लाभुकों की भीड़नोनगांव पंचायत के

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 23 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में उमड़ी लाभुकों की भीड़

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नोनगांव पंचायत अंतर्गत सबसे सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे में सोमवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशाशन "गांव की ओर" एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका विधिवत् उद्घाटन पत्थलगड्डा प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंद्र साहु, अंचलाधिकारी उदल राम, बीपीओ राजेश्वर कुमार एवं मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व आदिवासियों ने झारखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख ने कहा कि सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए। वहीं बीडीओ कलिंद्र साहु ने कहा कि पंचायतों एवं प्रखंड मुख्यालय से गांवों की दूरी काफी रहने के कारण लोग पंचायत एवं प्रखण्ड कार्यालय नहीं पहुंच पाते थे इसलिए सरकार ने प्रशाशन गांव की ओर शिविर का आयोजन कर रही है।

जबकि अंचलाधिकारी उदल राम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को अंचल से कई लाभ मिलते हैं जिनका समय पर लाभ लेना चाहिए। वहीं मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने कहा कि समय समय पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविर से सुदूरवर्ती ग्रामीण बराबर लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान धोती- साड़ी, मनरेगा जॉबकार्ड, पेंशन की स्वीकृति पत्र, मनरेगा के कई योजनाओं की स्वीकृति, सर्वजन पेंशन की स्वीकृति दी गई। इस मौके पर पंचायत सचिव सुरेश साहू, जानकी ठाकुर, मांझी मुंडा, विनय दांगी, इन्द्रदेव दांगी, विजय गंझू , राजकुमार दांगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।