ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण

डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक महोदय जय प्रकाश सिंह भोक्ता...

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 16 Aug 2019 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

आरडीए स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक महोदय जय प्रकाश सिंह भोक्ता उपस्थित थे। सांसद सुनील सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि चतरा जिला में 92,000 गोल्डन कार्ड बन चुका है। गोल्डन कार्ड कैसे बनेगा क्या-क्या कागजात लगेंगे, उसकी जानकारी भी दी गई साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बंचित लोग जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना है। उसका गोल्डन कार्ड कार्यक्रम में ही बनाया गया।

सरकार ने शेष बचे लोगों को नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान 16 अगस्त से 25 सितंबर 2019 तक चलाने का निर्णय लिया है। जिनका गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी, डीपीसी उपस्थित हुए। इन्हें गोल्डन कार्ड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथी ही सांसद ने किसी भी हालत में नागरिक का गोल्डन कार्ड नहीं छूटे इसपर विशेष जोर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें