
भूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओ
संक्षेप: भूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओभूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओभूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर
गिद्धौर, प्रतिनिधि। बुधवार को गिद्धौर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि से संबंधित मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ। मामला सिंदुआरी के प्रथम पक्ष अजय कुमार चौबे व द्वितीय पक्ष कैलाश यादव का था। अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने भूमि के बगैर मापी कराए किसी भी तरह के कार्य करने पर रोक लगा दिया। यहां तक की कैलाश यादव द्वारा लगाए गए टमाटर की फसल को भी यथावत रखने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि जब तक सरकारी अमीन के द्वारा भूमि की मापी नहीं हो जाती, तब तक उक्त भूमि पर दोनों पक्षों को किसी भी तरह का कार्य या खेती फिलहाल नहीं करना है।

अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया है।थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको, पीएलवी जितेंद्र दास एवं सीआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




