Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGiddhaur Police Station Day Land Dispute Resolution and Crop Preservation
भूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओ

भूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओ

संक्षेप: भूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओभूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर कोई कार्य नहीं : सीओभूमि की जब तक मापी नहीं, तब तक उस पर

Wed, 3 Sep 2025 10:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चतरा
share Share
Follow Us on

गिद्धौर, प्रतिनिधि। बुधवार को गिद्धौर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि से संबंधित मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ। मामला सिंदुआरी के प्रथम पक्ष अजय कुमार चौबे व द्वितीय पक्ष कैलाश यादव का था। अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने भूमि के बगैर मापी कराए किसी भी तरह के कार्य करने पर रोक लगा दिया। यहां तक की कैलाश यादव द्वारा लगाए गए टमाटर की फसल को भी यथावत रखने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि जब तक सरकारी अमीन के द्वारा भूमि की मापी नहीं हो जाती, तब तक उक्त भूमि पर दोनों पक्षों को किसी भी तरह का कार्य या खेती फिलहाल नहीं करना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया है।थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको, पीएलवी जितेंद्र दास एवं सीआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।