ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरालाह की खेती से चमकेगी गांव की किस्मत

लाह की खेती से चमकेगी गांव की किस्मत

प्रखंड में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए वन विभाग ने स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर लाह की खेती शुरू करवा रहा है। झारखंड सरकार की ओर से इस पर विशेष ध्यान दी जा रही है। सरकार ग्रामीण...

लाह की खेती से चमकेगी गांव की किस्मत
हिन्दुस्तान टीम,चतराMon, 23 Oct 2017 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए वन विभाग ने स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर लाह की खेती शुरू करवा रहा है। झारखंड सरकार की ओर से इस पर विशेष ध्यान दी जा रही है। सरकार ग्रामीण बेरोजगारो को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूंजी तथा बीज भी उपलब्ध करा रही है । इसी कड़ी में सोमवार को घंघरी एवं कटैया जंगलों में छ: हजार दो सौ पलाश के पेड़ों में लाह की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर सहायक वन संरक्षक आरके सिंह एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के नेतृत्व में कटैया में 61 एवं घंघरी के 61 स्वयं सहायता समूहों को लाह के बीज के साथ एक-एक सौ पलाश का पेड़ दिया गया। प्रत्येक समूह को मुफ्त में लाह की बीज दी गई है। वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि 5 लाख रुपये की लागत से बीज उपलब्ध कराई गई है। जिसका सही से देखभाल किया गया तो एक साल के अंदर 50 लाख रुपए आमद होगी। जिससे एक सौ घर के लोग फायदा उठाएंगे तथा उनका बेरोजगारी दूर होगी। इस मौके पर आजसू नेता विनोद कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सरयू यादव, सेवानिवृत्त पंचायत सेवक हरिहर महतो, प्रभारी वनपाल मुरारी सिंह, प्रकाश साहु तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें