सिकरी मे शिवपुर कठौतिया रेल लाइन मे गैरमजरुआ जमीन के मुआवजा को लेकर भाकपा ने किया बैठक
सिकरी मे शिवपुर कठौतिया रेल लाइन मे गैरमजरुआ जमीन के मुआवजा को लेकर भाकपा ने किया बैठक सिकरी मे शिवपुर कठौतिया रेल लाइन मे गैरमजरुआ जमीन के मुआवजा क

सिमरिया, निज प्रतिनिधि । सोमवार को प्रखंड के सीकरी मंझलीटांड़ में रेलवे के विरुद्ध भाकपा का बैठक जलसर उरांव की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन कुमार उपस्थित थे। सिकरी मंझलीटांड़ में प्रभावित किसान 102 दिन से धरना पर बैठे है। धरना स्थल पर ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक धरना चलता रहेगा और रेलवे का काम बन्द रहेगा। आन्दोलन को धारदार बनाने को लेकर मंझलीटांड़, ईचाक खुर्द, नावाडीह, कुब्बा, अनगड़ा, बनवारा, मुरबे के प्रभावित के साथ एक बडी बैठक करने कि रणनीति की तैयारी कि जा रही है। इसी रणनीति के तहत बाजार हाट में डुगडुगी बजाकर लोगों को गैरमजरुआ, बन्दोबस्त भूमी एंव भू-दान को लेकर एकजुट करने की मुहिम चलाई जा रही है। बैठक में बिरसा उरांव, शुकरा उरांव, मनोज उरांव विनोद महतो, सुमित बाड़ा, शांति देवी, मीना देवी, बसंती मिंज, अनुष्का उरांव, आरती कुमारी, रीमा कुमारी, पिंकी एक्का, मंगरी देवी, दीवानी देवी, दिनेश उरांव, पवन उरांव, मिथुन उरांव, विनोद कच्छप, आकाश उरांव, अमर उरांव, मनीष उरांव, राजेश कुमार एवं अजय उरांव के साथ-साथ सैकडों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।