Farmers in Patthal Gadda Thrive with Vegetable Cultivation on Hundreds of Acres पत्थलगड्डा से सैंकड़ों ट्रक सब्जियां प्रत्येक वर्ष भेजे जाते हैं दूसरे राज्य में, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFarmers in Patthal Gadda Thrive with Vegetable Cultivation on Hundreds of Acres

पत्थलगड्डा से सैंकड़ों ट्रक सब्जियां प्रत्येक वर्ष भेजे जाते हैं दूसरे राज्य में

पत्थलगड्डा क्षेत्र के गांवों में सैकड़ों एकड़ में सब्जियों की खेती हो रही है। किसान टमाटर, फूलगोभी, मटर, प्याज़ जैसी सब्जियां उगा कर अच्छे मुनाफे कमा रहे हैं। सरकार कम ब्याज दर पर कृषि लोन और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on
पत्थलगड्डा से सैंकड़ों ट्रक सब्जियां प्रत्येक वर्ष भेजे जाते हैं दूसरे राज्य में

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सैकड़ों एकड़ में हरी सब्जियों से खेत सजा हुआ नज़र आ रहा है। अभी भी खेतों में व्यापक पैमाने पर टमाटर, फूलगोभी, मटर, प्याज़ व अन्य सब्जियां लगी हुई हैं जिसे बेचकर किसान काफ़ी मुनाफा कमा रहे हैं। इतना ही नहीं किसान जहां अपने प्रतिदिन की मेहनत से प्रखंड और जिले ही नहीं बल्कि झारखण्ड सहित भारत के बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को भी सब्जी आपूर्ति कर रहे है। पत्थलगड्डा की पचहत्तर प्रतिशत से अधिक ग्रामीण कृषि पर ही निर्भर हैं। जिसे बढ़ावा देने के भारत सरकार कम ब्याज दर पर किसानों को कृषि कार्यों के लिए लोन देती है। इतना ही नहीं सरकार ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखी है। ज्ञात हो कि आज ही के दिन भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। जिसे लेकर विभिन्न स्थानों पर किसानों के लिए सेमिनार आयोजित कर किसानों के मेहनत को देखकर किसानों को सम्मानित भी किया जाता रहा है। किसानों को उनकी उपज बढ़ाने के लिए इस दिन नई कृषि तकनीक भी बनाई जाती है। जगह- जगह पर किसान मेला का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें किसान अपने सब्जियों एवं अनाजों का प्रदर्शन किया करते हैं।

कृषि वैज्ञानिक रंजय सिंह के बोल

सीनियर कृषि वैज्ञानिक रंजय सिंह ने बताया कि पत्थलगड्डा, गिद्धौर और सिमिरया प्रखंड सबिजयों के उत्पादन के मामले में काफी अव्वल है। यहां के किसान काफी मेहनती हैं। यहां के किसान वैज्ञानिक तौर तरीके से खेती कर हर वर्ष अच्छा कमाई करते हैं। यहां के अधिकांश किसान फुलगोभी, पतागोभी, मटर, बैगन, धनियां, टमाटर, फरसबीन, आदि की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। इनके फसल को खेत पर से ही व्यापारी उठाकर बाहर के मंडियों में बेच देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।