इटखोरी हाई स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा : सबिता सिंह
इटखोरी हाई स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा : सबिता सिंह इटखोरी हाई स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा : सबिता सिंह इटखो

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। एसएस केबी उच्य विद्यालय में 10 वर्षों से विवादित भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण कार्य के मामले को लेकर इटखोरी बीडीओ सोमनाथ वँकिरा, सीओ सबिता सिंह विवादित स्थल पर पहुंच कर सलटाया। इस दौरान विवादित भूमि पर बीडीओ, सीओ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऋषिबाला सिंह, पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह, उप प्रमुख संजय गुप्ता, प्रबन्धन अध्यक्ष अंजू सिंह, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, रैयत सचिदानंद प्रसाद सिन्हा, गुडन सिंह समेत अन्य नें पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान सीओ सबिता सिंह ने गलत दावा कर रहे भुईयां समाज के लोगो से बात कर विद्यालय के विकास में भागीदारी निभाते हुए चाहरदीवारी निर्माण को पूरा करनें का निर्देश दिया । इस दौरान सीओ सबिता सिंह ने कहा कि इस भूमि पर दावा करने वालों का पर्चा गलत है। प्रशासन के सहानुभूति पर बना हुआ घर को छोड़ दिया जा रहा है घर के सटे 5 फिट भूमि छोड़ कर चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा ताकि भईयां समाज व विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों को कोई दिक्कत न हो । उन्होंने कहा कि चार दिनों के भीतर नोटिस के बाद चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।