सावन मास के अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक
सावन मास के अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेकसावन मास के अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेकसावन मास के अंतिम स
चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन मास के अंतिम सोमवारी को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भींड़ उमड़़ पड़ी। शिवालयों में भगवान शिव पर जल चढ़ाने का कार्य सुबह से संध्या तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित जतराहीबाग लकलकवानाथ, गंदौरी मंदिर, काली मंदिर, कठौतिया मंदिर, बाबा घाट शिव मंदिर, हेरूआ शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं ने भक्ति व श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन मास में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने से मनोवांछित मुरादें पूरी होती है। यही कारण है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते है। शहर के दो शिव मंदिर जतराहीबाग लकलकवानाथ शिव मंदिर और पुराना कोर्ट रोड स्थित कठौतिया शिव मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालुओं का भीड़ देखी गयी। यहां अहले सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। एक अनुमान के तहत पूरे जिले में पांच लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कुछ लोग तो कांवर लेकर भी शिवालय आये थे और जलाभिषेक कर चले गये। इसके अलावा लकलकवा नाथ मंदिर कमेटी की ओर से सावन पूर्णिमा के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।