सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी
सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी सड़क जर्जर से होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी सड़क जर्जर से होने से ग्रामीणों को आवागमन में पर

सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के मुख्यालय स्थित हर्षनाथपुर से बन्हे गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो हो गयी है। जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। वही सड़क पर बना पुलिया भी जर्जर हो गया है। इससे लोगो को हमेशा डर बना रहता है। उक्त जर्जर सड़क पर गड्ढे होने के कारण लोगो को चलना दूभर हो रहा है। आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। इस सड़क से प्रत्येक दिन पांच सौ लोगो का आना जाना लगा रहता है। बच्चो को स्कूल जाने और किसानो को सब्जियों को लेकर बाजार जाने में परेशानी होती है। दो तीन पहिया वाहनों को चलने में मुश्किल होता है। सड़क का निर्माण दस साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किया गया था। लेकिन सड़क की मरम्मत एक बार भी नहीं किया गया। जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़क की दुर्दशा देख लोगो में रोष है। ग्रामीण बिरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, ललन सिंह, आदित्य यादव, कैलाश यादव, रंजय भुइयां, बजरंगी भुइयां ने बताया कि सड़क खराब होने से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही रात के अंधेरे में चलना मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।