राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई: डीएसओ मनिंद्र भगत
राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई: डीएसओ मनिंद्र भगतराशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई: डीएसओ मनिंद्र भ

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राशन कार्ड धारकों के लिये ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जिले में 8 लाख 70 हजार 552 की तुलना में अब तक मात्र 6 लाख 54 हजार 571 लोगों ने ही ई-केवाईसी कराया है। 2 लाख 15 हजार 881 लोगों का केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है। डीएसओ मनिंद्र भगत ने कार्डधारियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने जनवितरण प्रणाली दुकानदार से संपर्क कर ई-केवाईसी अवश्य करा लें। डीएसओ ने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों का अंगूठा नहीं ले रहा है, उनके लिए विभाग के पास मेरा ए-केवाईसी नाम से एक ऐप है।
जिस पर जाकर लोग अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




