ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराडीसी के पहल पर ब्लड बैंक का लाईसेंस रद्द होने से बचा

डीसी के पहल पर ब्लड बैंक का लाईसेंस रद्द होने से बचा

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह के पहल से भारतीय रेड क्रॉस स्थित ब्लड बैंक का लाईसेस रद्द होने से बच गया। ज्ञात हो कि 11 अगस्त 2019 को चतरा रेड क्रॉस स्थित ब्लक बैंक का लाईसेंस नवीकरण किया जाना था। लाईसेंस...

डीसी के पहल पर ब्लड बैंक का लाईसेंस रद्द होने से बचा
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 09 Aug 2019 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह के पहल से भारतीय रेड क्रॉस स्थित ब्लड बैंक का लाईसेस रद्द होने से बच गया। ज्ञात हो कि 11 अगस्त 2019 को चतरा रेड क्रॉस स्थित ब्लक बैंक का लाईसेंस नवीकरण किया जाना था। लाईसेंस का नवीकरण तब होता जब ब्लड बैंक के पास निचे लिखे गये सामाग्री उपलब्ध रहता है। ब्लड बैंक में डोनर कोच, ट्यूब सीलर, एलिसा रिडर, एलिसा वाशर, सेंट्रीफ्यूज मशीन, आठ ट्यूब और बच्चा का वजन करने वाली मशीन उपलब्ध होना जरूरी था। इसके अभाव में ब्लड बैंक का लाईसेंस का नवीकरण नहीं किया जा सकता है। डीसी ने 5,35,700 रूपये की लागत से उपरोक्त सामाग्री ब्लड बैंक को उपलब्ध करा कर लाइसेसं रद्द होने से बचा लिया। इस कार्य के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी के सभी सदस्यों ने डीसी को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें