ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराडीसी ने किया तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन

डीसी ने किया तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन

19 से 24 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन सदर अस्पताल में शिविर लगाकर डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने जीरो से पांच वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवा दो बूंद पिलाकर किया। इस अवसर पर...

डीसी ने किया तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन
हिन्दुस्तान टीम,चतराMon, 20 Jan 2020 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

19 से 24 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन सदर अस्पताल में शिविर लगाकर डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने जीरो से पांच वर्ष के बच्चो को पोलियो की दवा दो बूंद पिलाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 2,19,869 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी लोगो से आग्रह किया गया कि वे अपने अपने जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो बूथ पर लेजाकर पोलियो की दवा दो बूंद जरूर पिलायें। क्योंकि पोलियो एक ऐसा बिमारी है जो दिव्यांग बना देता है। इसका बचाव पोलियो की दवा है। इस अभियान के तहत प्रथम दिन पोलियो बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चो को दूसरे व तीसरे दिन पोलियो कर्मी डोर टू डोर जाकर बच्चो को पोलियो की दवा पिलायेगा। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिले में 1724 पोलियो बूथ एवं 69 सब डीपू बनाया गया है। इन पोलियो बूथो पर 3448 पोलियो कर्मी को लगाया गया है। बूथ पर पोलियो कर्मी सही ढंग से कार्य कर रही है। या नहीं। इसके देखरेख के लिए 209 सुपरवाईजर को लगाया गया। पल्स पोलियो अभियान का सफल संचालन के लिए सीएस एवं सभी चिकित्सा प्रभारी घुम घूमकर नजर रख रहे है। मौके पर सीएस अरूण कुमार पासवान, डा पंकज कुमार, अस्पताल मैनेजर मुर्शीद, डीडीएम पोखराज प्रसाद, सुनिल सिंह, मो0 दिलेर, डीपीसी उदय शरण सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें