ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतरासीएस ने हरी झंडी दिखाकर परिवार विकास मेला रथ को किया रवाना

सीएस ने हरी झंडी दिखाकर परिवार विकास मेला रथ को किया रवाना

चतरा सदर अस्पताल परिसर से 29 जून को सीएस सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने परिवार विकास मेला रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना...

सीएस ने हरी झंडी दिखाकर परिवार विकास मेला रथ को किया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 29 Jun 2018 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चतरा सदर अस्पताल परिसर से 29 जून को सीएस सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने परिवार विकास मेला रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडो व गांवो में जा जाकर 11 से 24 जुलाई तक चलने वाली परिवार विकास पखवाड़ा मेला के बारे में जानकारी देगा। इसके अलावा मेला में परिवार कल्याण से जुड़े विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन व जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करेगा। परिवार विकास पखवाड़ा मेला के तहत जिले के छ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में एनएसबी, बंध्याकरण एवं कॉपर टी लगाया जायेगा। एवं गर्भनिरोधक गोली, माला डी, कंडोम आदि का वितरण किया जायेगा। मौके पर उपाधीक्षक डा पंकज कुमार, डा एसएन सिंह, डीपीएम तरूण कुमार सिन्हा, डीपीसी रंजित कुमार सिंह, डैम संतोष कुमार, पोखराज कुमार, दिलेर खान, कुणाल तिवारी, अजय कुमार, सुरेश मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें