Crackdown on Electricity Theft in Jharkhand 11 Arrested for Illegal Connections टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCrackdown on Electricity Theft in Jharkhand 11 Arrested for Illegal Connections

टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज

टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज टंडवा में बिजली चो

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
टंडवा में बिजली चोरी 11 धराये, मुकदमा दर्ज

टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र के धनगड़ा, फुलवरिया, मिश्रौल, खधैया में छापामारी अभियान चलाया व बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया। छापामारी अभियान में 11 लोगों को अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करते पकड़ा ।जहां उन्होंने ने लिखित आवेदन देकर टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया। जिसमें राजकुमार साव 32765, संजय प्रसाद गुप्ता 21845, कैलाश गुप्ता 16385, गणेश प्रसाद गुप्ता 16385, सुदीप गुप्ता16385, राकेश तिवारी 21845, जयप्रकाश तिवारी 21845, अजित तिवारी 21845, मुकेश कुमार गुप्ता 16385, दिपक कुमार गुप्ता 16385, जीवलाल प्रजापति 16385 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं सहायता अभियंता ने कहा है कि बिजली चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है अवैध कनेक्शन से बचें और नियमों का पालन करें। छापामारी अभियान में छेदी महतो, ईश्वर कुमार प्रजापति, फिरोज, अजय कुमार चौधरी, उपेन्द्र कुमार चौबे समेत अन्य कर्मचारी लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।