ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराकोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से, तैयारी पूरी

कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से, तैयारी पूरी

कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से, तैयारी पूरी चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। सदर...

कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,चतराSat, 13 Feb 2021 05:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोरोना का दूसरा वैक्सीनेशन डोज 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। सदर अस्प्ताल में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस आशय की जानकारी डा पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना का प्रथम वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 16 जनवरी को सदर अस्पताल के जिन जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन पड़ा था उसे 28वां दिन पुन: वैक्सीन का दूसरा डोज यानी 13 फवरी को दिया जायेगा। कोरोना के वैक्सीन लेने वालो में किसी तरह की कोई परेशानी देखने को नहीं मिला है। वहीं कारोना का वैक्सीन ले चुकी सदर अस्पताल के सफाइ कर्मी बिनु देवी ने बताया कि कारोना का वैक्सीन लिये 28 दिन पूरा होने वाला है। इन 28 दिनों के अंदर किसी तरह की कोई परेशानी हीं हुई है, और मैं अस्पताल में प्रतिदिन काम कर रही हूं। वहीं एनएम सुचिता कुमारी ने बताया कि कोरोना का वैक्ीन प्रथम डोज ले चुकी हुं। अब मैं कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लुंगी। वैक्सीन लेने के बाद मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। एमपीडब्लू कर्मी पंकज कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार दास भी करोना वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके है। दोनो कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि वैक्सीन लेने को 28 दिन पूरा होने वाला है। इस दौरान कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। अब हम दोनो कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेगे। सदर अस्पताल में कोराना का वैक्सीन जिस दिन से पड़ना शुरू हुआ है, उस दिन से प्रतिदिन एक एक सौ कर्मियों का वैक्सीनेशन दिया जा रहा है। दूसरा डोज में भी इसी तरह एक एक सौ कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें